अंतर्राष्ट्रीय योग डे पर आज विवेकानंद उद्यान बिलासपुर मे एक्टिव लाफ्टर क्लब केंद्र ,पतंजलि योग समिति ,आनंद लापटर क्लब केन्द्र ,श्री योग और हास्य क्लब के संयुक्त तत्वाधान में दसवीं अंतरराष्ट्रीय योग डे पर बेहतरीन योग क्लास लगाकर प्रोटोकॉल के दिशा निर्देश से योग आयोग के सदस्य सीनियर योग शिक्षक रितु सिंह बहन जी के द्वारा बहुत शानदार ,जानदार योग कराई गई ।योग को आत्मसात करने के लिए एवं प्रतिदिन करो योग, रहो निरोग का संदेश भी सभी योग के शिक्षक एवं वरिष्ठ पदाधिकारी ने योग के बारे में विस्तृत रूप से दिया।
योग दिवस के अवसर पर विवेकानंद उद्यान बिलासपुर में अतिथिगढ़ पूर्व विकास प्राधिकरण अध्यक्ष अनिल टाह, आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह , डॉक्टर होम चनदानी सभी ने योग साधकों को बहुत-बहुत बधाई भी दिए । इस अवसर पर योग के वरिष्ठ पदाधिकारी निम्न प्रकार से प्रकाश जोशी ,रमेश दुआ, छेदीलाल सराफ ,सुभाष सराफ, कोनहरे जी, पतंजलि योग समिति के संगठन मंत्री भरत ठाकुर एक्टिव लाफ्टर क्लब के अध्यक्ष कृष्ण शर्मा , आशीष गोयल ,संतोष ठाकुर ,मनहर जी, प्रताप रंजन वर्मा, इंदिरा रमन सिंह, पप्पू आहूजा ,मानस शुक्ला ,डॉक्टर गणेश मिश्रा, उपेंद्र भाई एक्यूप्रेशर, अभिषेक साहू, भागीरथी साहू , अशोक साहू ,महिला योग साधक रेखा अग्रवाल, शुभम भाई ,सविता पांडे, कविता ,आर्यों मैडम, शकीला बेगम ,अनु वहाने, अंजली ठाकुर के अलावा काफी संख्या में बहन जी एवं महिलाएं की उपस्थिति बहूत सराहिनय रही ।300 के आसपास योग साधक की उपस्थिति गरिमा पूर्ण रहा । मंच का संचालन रमेश दुआ ने किया तथा आभार सुभाष सराफ ने किया । सभी योग साधकों के लिए स्वल्पाहार व्यवस्था भी क्लब के द्वारा किया गया था। यह बहुत ही सराहनीय कार्य रहा।
यह बताना बहुत लाजिमी होगा कि पतंजलि योग समिति, एक्टिव लाफ्टर हास्य केंद्र, आनंद लाफ्टर क्लब केंद्र, श्री योग एवं हास्य योग केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में निमित्त योग कराकर बिलासपुर नहीं अपितु पूरे विश्व में योग का संदेश भी दिए हैं।