बिलासपुर| भक्तिमय पारिवारिक पंजाबी फिल्म ‘नानक नाम जहाज है’ मई में रिलीज हो गई है। इसके निदेशक कल्याणी सिंह हैं। डस फिल्म का बिलासपुर में प्रीमियर शो रखा गया है। इसके तहत 22 से 24 जून तक 36 सिटी मॉल में रोजाना शाम 6.30 व रात 9.30 बजे फिल्म दिखाई जाएगी। इस फिल्म बताया गया है कि सच्ची आस्था से चमत्कार संभव है। आदर्श पंजाबी महिला संस्था बिलासपुर इस फिल्म का प्रमोशन कर रहा है और सभी पंजाबी और सिंधी समाज के लोगों से इस फिल्म को एक बार जरूर देखने का आग्रह कर रहा है।
मुस्लिम जो नहीं देख सकते मुहर्रम जुलूस में बजते ढोल वे घर बैठें: मद्रास हाई कोर्ट ने ‘तौहीद जमात’ के कट्टरपंथ के आगे घुटने टेकने पर प्रशासन को भी फटकारा
मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के इरवाडी शहर में ढोल, संगीत और कुथिराई पंचा (रथ यात्रा) के साथ मुहर्रम समारोह आयोजित करने की इजाजत दी। कोर्ट ने इस…