भारतीय रिजर्व बैंक के सहयोग से संचालित वित्तीय साक्षरता परियोजना कार्यक्रम समर्पित संस्था के माध्यम से संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत गांव-गांव जाकर लोगों को बैंकिंग के बारे में जानकारी दिया जाता है इसी संदर्भ में पथरिया ब्लाक के ग्राम पंचायत तरकीडीह में समूह बैठक कर के लोगों को बैंकिंग के बारे में जानकारी दिया गया जिसके अंतर्गत बैंकिंग लोकपाल, खाता खोलना, बीमा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना , प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, अटल पेंशन, सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ, मोबाइल कॉल के द्वारा होने वाले फ्रॉड योजना से बचाव के लिए ओटीपी किसी को ना बताने के बारे में कहा गया क्योंकि कोई भी बैंक निजी बैंक विवरण की जानकारी फोन कॉल के माध्यम से नहीं मांगता, प्रलोभनो से बचने एवं पुलिस साइबर सेल नंबर 155260 और रिजर्व बैंक के 144 48 के बारे में जानकारी दिया गया।
इस कार्यक्रम में LDM श्री ललित कुमार द्वारा स्व सहायता समूह को विशेष रूप से जानकारी दिया गया । तथा उनके समस्याओं को भी पूछा गया व पूर्ण रूप से सहायता का आश्वासन दिया गया। उक्त कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक से LDM श्री ललित कुमार, काउंसलर श्री डी. के. पान, समर्पित संस्था से पथरिया ब्लॉक काउंसलर अमित यादव एवं FLCRP प्रमिला ध्रुवंशी, सक्रिय महिला श्रीमती अरूण पाण्डेय, व ग्रामीणजन का विशेष योगदान रहा।