डिजिटल क्रिएटर्स अवार्ड्स के समय जब मोदी जी को मंच पर बुलाया जा रहा था तो यही कहा था कि “शुक्र है दोस्तों, यदि मोदीजी डिजिटल क्रिएटर होते तो हम सब की दुकान बंद हो जाती। और इसी बात को पुनः साबित किया इटली की राइट विंगर प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री की फोटोग्राफ्स ने। दोनों बखूबी जानते हैं कि दुनिया उन्हें कैसे देखना पसंद करती है।

जॉर्जिया मेलोनी ने मोदी जी के एक सेल्फी वीडियो ली और पलक झपकते ही वो वायरल हो गई।







