Why Shweta Tiwari Left Industry: श्वेता तिवारी टेलीविजन की दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। श्वेता ने टीवी की दुनिया में अपना अच्छा खासा नाम कमाया है। उनका एक टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की काफी फेमस हुआ और श्वेता ने घर-घर में इसी के जरिये पहचान बनाई।
श्वेता ने क्यों बनाई टीवी से दूरी?
श्वेता तिवारी अपनी एक्टिंग के अलावा 40 पार करके भी अपनी शानदार फिजीक के लिए फैंस के बीच मशहूर हैं। श्वेता तिवारी की फिटनेस का हर कोई दीवाना है। एक्ट्रेस ने अपनी फिटनेस से फैंस के दिलों पर राज करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी। मगर एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में ना देखकर फैंस को दुख भी होता है। अब हाल ही में श्वेता ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बनाई।
क्या है वो एक शर्त…?
श्वेता तिवारी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक टीवी सीरियल्स में काम किया है। एक्ट्रेस ने कसौटी जिंदगी की, बालवीर, बेगुसराय, मेरे डैड की दुल्हन जैसे सुपरहिट शोज में अच्छा खासा काम किया है। मगर एक्ट्रेस काफी समय से टीवी की दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं। इस बीच उनकी पर्सनल जिंदगी में भी काफी उथल पुथल रही।
‘कसौटी जिंदगी की’ एक्ट्रेस का खुलासा
अब हाल ही में खुद श्वेता तिवारी ने टीवी की दुनिया से दूरी बनाने की वजह को साफ किया है। श्वेता ने Telly Talk को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वे टेलीविजन की दुनिया से क्यों दूर हैं। श्वेता तिवारी ने बताया कि टेलीविजन अब पहले जैसा बिल्कुल भी नहीं रहा। अब शोज बेहद बोरिंग लगते हैं।
श्वेता ने किन शर्तों के बारे में बताया
एक्ट्रेस ने कहा कि बहुत कम शोज हैं, जिन्हें देखने का मन करता है। श्वेता ने आगे कहा कि अब नए लोग खुद को जो एक्टर कहते हैं, वे बेहद कम पैसे में काम करने को तैयार हो जाते हैं। अगर हमें शो ऑफर होंगे तो मेरी तो कुछ शर्तें होंगी।
एक्ट्रेस ने कहा कि पहली बात तो ये है कि मैं कम पैसों में कोई भी शो नहीं करूंगी। और दूसरी बात ये है कि प्रोडक्शन वाले महीने के 30 दिन काम करवाना चाहते हैं। पहले की बात कुछ और थी तब मैं काम कर लेती थी मगर अब ये नहीं होता।
श्वेता ने कहा कि अब मुझे बच्चों को भी देखना होता है। मुझसे 20 दिन काम करवा लो मगर संडे ऑफ चाहिए। मुझे बच्चों के साथ भी समय बिताना होता है। एक्ट्रेस ने कहा कि कई बार शूट की लोकेशन बहुत दूर होती है। ऐसे में मैंने कई बार शो करने से मना कर दिया। अगर मैं इतनी दूर शूट करने जाऊंगी तो बच्चों को कौन देखेगा।