राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने 12वीं की ‘राजनीतिक विज्ञान’ और ‘स्वतंत्रता के बाद भारत में राजनीति’ पाठ्यपुस्तकों में कुछ बदलाव किए हैं।
बदलाव में जम्मू-कश्मीर, चीन-भारत का सीमा संघर्ष, बाबरी मस्जिद, गुजरात दंगे और धारा 370 जैसे विषय शामिल हैं।
इनमें कुछ शब्दों को हटाया और कुछ को जोड़ा गया है।
आजाद कश्मीर को हटाकर PoJK किया गया
स्वतंत्रता के बाद भारत में राजनीति पाठ्यपुस्तक से ‘आजाद कश्मीर’ शब्द को हटा दिया गया है। इसकी जगह ‘पाकिस्तान अधिकृत जम्मू और कश्मीर’ शब्द को जोड़ा गया है।
NCERT की किताब में बदलाव इस साल अप्रैल में प्रस्तावित थे, जिन्हें अंतिम रूप दिया गया है। आगामी शैक्षणिक वर्ष में यह पढ़ने को मिलेगा।
आज तक के मुताबिक, किताब के पेज संख्या 119 में पहले कहा गया था कि भारत दावा करता है कि इसमें अवैध कब्जा है और पाकिस्तान इसे आजाद कश्मीर कहता है।
अब किताब में कहा गया है, “इस भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तान का कब्जा है, जिसे पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) कहते हैं।”