18वीं लोकसभा के पहले सत्र का मंगलवार (25 जून) को दूसरा दिन है। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ के बाद जय फिलिस्तीन का नारा लगाया। यह जयकारा समझ से परे है जबकि फिलिस्तीन न तो भारत का अंग है और न ही भारत कानुस्से कोई लेनादेना नहीं है। कल को कोई जय इजराइल का नारा लगाएगा तो यही दोगले लोग बवाल खड़ा कर देंगे लेकिन दोगलेपान की पराकाष्ठा देखिए कि कोई भी इस जयकारे के विरोध में नहीं बोला।
लोकसभा स्पीकर को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव बढ़ गया है। NDA प्रत्याशी ओम बिरला के खिलाफ INDIA ब्लॉक ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है। स्पीकर पद के लिए 26 जून को सुबह 11 बजे वोटिंग होगी।
संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला के पक्ष में NDA के नेताओं ने 10 सेट में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और NDA के अन्य नेता मौजूद थे।
वहीं, विपक्षी की ओर से कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए बिरला के खिलाफ 3 सेट में नामांकन दाखिल किया। के. सुरेश की दावेदारी से TMC नाराज है। पार्टी सांसद बभिषेक बनर्जी ने कहा कि प्रत्याशी तय करते वक्त उनसे चर्चा नहीं की गई है। फैसला एकतरफा है।