ऐसे ढेरों गिरोह सक्रिय हैं जो ऑनलाइन गूगल रिव्यू का लालच देते हैं और तरह तरह के प्रलोभन देकर आपसे ज्वाइनिंग फीस के नाम पर रकम जमा करवा लेते हैं।
ऐसी ही ठगीपुरानी बस्ती बिजली विभाग की असिस्टेंट इंजीनियर (एई) से 2.87 लाख की ठगी हो गई। उनको वॉट्सएप पर एक गूगल रिव्यू देने का लिंक आया। इसके बाद उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में एड कर टास्क दिया गया। इसके एवज में उनसे पैसे लिए गए। 3 ट्रांजेक्शन के माध्यम से पैसे लिए गए। जब एई को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने पुरानी बस्ती थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रार्थी कंचन शर्मा (34) ने पुलिस के बताया कि वह सीएसपीडीसीएल में एई के पद पर नौकरी करती हैं। 14 जून को उनके वाट्सएप पर गूगल रिव्यू देने का मैसेज आया। इसमे उन्हें 210 रुपए मिले। फिर 15 जून की सुबह 9 बजे उन्ेंटेलीग्राम के गूगल रिव्यू के ग्रुप में एड कर टास्क मिलना शुरू हुआ। हर टास्क में उनसे राशि मांगी गई । महिला ने यूपीआई के माध्यम से 3 ट्रांजेक्शन में कुल 2 लाख 87 हजार 500 रुपए जमा किए। इसके बाद महिला को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सत्यनाद आपको आगाह करता है कि व्यर्थ लालच में न फंसे क्योंकि घर बैठे पैसे नहीं कमाए जा सकते और यदि कोई आपको घर बैठे या अधिक रिटर्न्स का लालच दे रहा है तो दरअसल वह आपको ही ठगने के प्रयास में हैं। ऐसा कोई मैसेज यदि आपके पास आता है तो उसे तुरंत ब्लॉक करें।