योगेश स्मृति नाट्य समारोह के रंग में रंगा शहर ,दर्शकों ने कहा ये न्यायधानी का असली रंग
तीन दिवसीय योगेश स्मृति नाट्य समारोह का समापन हबीब तनवीर के चरणदास चोर के सफल मंचन से हुआ।40 दिवसीय कार्यशाला के पश्चात तैयार हुए नाटकों में से इस नाटक में लगभग 45 कलाकारों ने प्रस्तुति दी।पंथीगीत,राउत नाचा,सुआ गीत,भजन आदि लोक संगीत और नृत्य से सजे इस नाटक में चरणदास नामक चोर की कथा है।जो एक आदर्श चोर है लेकिन मस्ती में अपने गुरु के सामने चार कसम ले लेता है जो उसकी जिंदगी में होने की कोई संभावना नहीं है,परंतु कहानी में ड्रामेटिक चेंज आता है।चोर के जीवन में वही सब बातें होतीं है पर वह अपने गुरु से सत्य बोलने का वादा सहित सारी कसमें निभाता है।
रानी के विवाह प्रस्ताव को ठुकराने के बाद उसे मौत की सजा मिलती है।पूरी कहानी 6 दृश्यों में बटी हुई है हवलदार और चोर की चुहलबाजी,गुरुदक्षिणा,सेतुआवाला और मालगुजार,खजाने की चोरी,दरबार,रानी का प्रस्ताव।
नाटक के निर्देशक सुनील चिपड़े ने इस नाटक को अपने नए रंग में प्रस्तुत किया जिसे दर्शकों ने हाथों हाथ लिया। नाटक में जगह-जगह तालियां और वाह वाही उठती रही। आज के अतिथि डॉ. योगेंद्र चौबे, विभागाध्यक्ष नाट्य विभाग, इंदिरा कला संगीत विश्विद्यालय, खैरागढ़ ने कहा कि “बिलासपुर में इस तरह का आयोजन एक कमाल है। इतने लोगों को जोड़ना और इतनी सफलता से तीन दिवसीय नाट्य कार्यक्रम का आयोजन अपने आप में अदभुत है। निर्देशक सुनील चिपड़े की यह तपस्या ही है कि इतने वर्षों से कार्यशाला और सफल मंचन करते चले आ रहे हैं।”
कार्यशाला की संयोजिका और संगीत प्रशिक्षिका चम्पा भट्टाचार्जी ने बताया कि हर वर्ष अग्रज द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष 40 दिन की लम्बी कार्यशाला आयोजित की गई।इससे नई पीढ़ी नाटक के बारे में जान सके और अभिनय की बारीकियों को समझ सके जिसके लिए कार्यशाला के माध्यम से स्वर अभ्यास,सुर लय ताल,रिदम के साथ संवाद अदायगी सिखाई गई।जिससे सभी का व्यक्तित्व विकास हो पाए।
चरण दास चोर के कलाकार निम्नलिखित थे:
चरणदास – तारकेश्वर यादव
हवलदार – श्री कुमार
गुरुदेव – भारत शंकर आचार्य
रानी दाई – मानसी सारथी
राजपुरोहित – ललित साहू
मालगुजार – कुमार मनीष
ब्रिज – शशांक देवांगन
पुजारी – प्रवीण माथुर
मंत्री – आशुतोष मिश्रा
सेतुवा वाला – क्षितिज महोबिया
उदयराम – अतुल चंद्रवंशी
गंजेडी – निवेश तावड़कर
जुंवारी – जय सेन
दासी 1 अलंकृता मिश्रा
दासी 2 उर्मिला सिंह
दासी 3 श्रृष्टि बंसल
गायन मंडली
अपूर्वा बिबे
श्रीयल अग्रवाल
श्रुति सिंह राजपूत
अजिता ओजस्वनी कौशिक
अलका मिश्रा
अर्चना मिश्रा
दामिनी बंजारे
एवम समस्त कलाकार
राउत नाच दल
जय सेन
स्टेलिन कुमार
नौशाद खान
राजीव नयन
अंकित गांधी
निर्देशक
सुनील चिपड़े
संगीत
चंपा भट्टाचार्य
उमेश सिहोते
संगीत मंडली
हितेंद्र वर्मा
भुवनेश्वर यादव
आशीष यादव
सेट, प्रॉपर्टी
रमाकांत सोनी
अरुण भांगे
क्षितिज महोबिया
कॉस्ट्यूम
अरुण भांगे
अपूर्वा बिबे
भारत शंकर आचार्य
उर्मिला सिंह
श्रुति सिंह राजपूत
मेकअप
अरुण भांगे
श्रृष्टि बंसल
अलंकृता मिश्रा
मानसी सारथी
श्रीयल अग्रवाल
श्रुति सिंह राजपूत
कुमार मनीष
तारकेश्वर यादव ने
अजिता ओजस्वनी कौशिक
उर्मिला सिंह
पूजा केवट