वृहद रक्तदान शिविर में 135 यूनिट रक्त संग्रहीत

22 विभिन्न समाजसेवी संस्थानों एवं क्लब के द्वारा शहीद चौक , लिंक रोड स्थित लायन्स भवन में 14 जून अंतराष्ट्रीय रक्त दाता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें लगभग 135 यूनिट रक्त संग्रह किया गया ।
उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि सीएसपी श्रीमति अर्चना झा व सीईएमडी कालेज के चेयर मेन संजय दुबे के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान लायन्स क्लब से लायन मंजीत सिंह अरोरा, लायन अरविंद दीक्षित , एरीना एनीमेशन के निदेशक तथा कैंप के संयोजक संदीप गुप्ता, सेवा भारती से नितेश वर्मा , बैंकर्स क्लब के समन्वयक ललित अग्रवाल, CETA से मनीष जैन आदि उपस्थित रहे।

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्रीमति झा ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और एक बने नेक बने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सी एम डी कालेज के चेयरमेन संजय दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा की विश्व रक्तदान दिवस के प्रणेता कार्ल लेड स्टेनर के जन्म दिन पर मनाया जाने वाला यह रक्त दान दिवस वास्तव में किसी व्यक्ति का जीवन दान है ऐसे सेवा भावी कार्य के लिए समस्त सहयोगी संस्थायें साधुवाद की पात्र है।
बेलतरा क्षेत्र के युवा विधायक सुशांत शुक्ला समापन समारोह में उपस्थित रहे और उन्होने अपने उद्बोधन में कहा हम जैसा करेंगे वैसा ही पाएंगे, हमारे कृत्यों की गूंज सम्पूर्ण ब्रहमाण्ड में गूँजती है और वापस हमें मिलती है, और हम जैसे कर्म करते हैं हमें वापस मिलते हैं, इसलिए हमें सत्कर्म करते रहना चाहिए । हम वासुदेव कुटुंबकम की बात करते हैं , पर कोरोना में कुटुंब के लोग भी साथ नहीं आ पाये, और कोरोना ने हमें सिखाया है की हमें परमार्थ के काम में लगे रहना चाहिए । हमारे देश में रक्त की कमी बनी रहती है, जरूरतमन्द लोगों को पर्याप्त मात्रा में रक्त नहीं उपलब्ध हो पाता है , हम सभी को मिलकर जागरूकता के काम करना चाहिए, उन्होने विभिन्न संस्थानों के इस प्रयास की सराहना की और आगे स्वयं भी साथ मिलकर ऐसे कैंप आयोजित करने का आह्वान किया ।

लघु उद्योग संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री हरीश केडिया जी भी इस कार्यक्रम में मार्गदर्शन के लिए उपस्थित थे तथा उन्होने अपने उद्बोधन में कहा की रक्त दान की महत्ता घायलो के इलाज व अन्य इमरजेन्सी के वक्त होती है इस दिशा में आज का शिविर व इसमें शामिल लोग कें द्वारा रक्त संग्रहण एक अभिनव कदम है।

उद्योग संघ के जिला अध्यक्ष श्री अनिल सलूजा जी ने स्वयं भी रक्तदान किया और कहा की यह एक आहुती है , यज्ञ है, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में छात्र, युवक युवतिया इसमें सहभागी हैं। ये हर्ष का विषय है , उन्होने कहा की यह ऐसा पुनीत कार्य है जिसमें समाज का बड़ा वर्ग लाभान्वित होता है और इस प्रकार के कार्य सदैव होते रहना चाहिए। उद्योग संघ से कोशाध्यक्ष राम सुखिजा जी भी रक्तदान किए।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सौमित्र गुप्ता, जिला मंत्री राजीव अग्रवाल , संपर्क प्रमुख संदीप सेंगर, प्रकाश त्रिवेदी, लायंस क्लब से नव निर्वाचित अध्यक्ष शैलेश बाजपेयी , पूर्व अध्यक्ष उमेश मुरारका, हैंड्स ग्रुप से अभिषेक विधानी, फाउंडेशन अकादमी से प्रिंस भाटिया और बड़ी संख्या में उनके सहयोगी एवं कर्मचारी, सेवा भारती से नितेश वर्मा, रोहित भांगे, सीटा के मनीष जैन, एनएसएस अटल बिहारी विश्वविद्यालय से श्री मनोज सिन्हा एवं बड़ी संख्या मीन एनएसएस डोनर , रोटरी क्लब रायल से सतविंदर सिंह अरोरा, बैंकर्स क्लब के समन्वयक ललित अग्रवाल, वाईसीसीसीआई से नवदीप अरोरा , एरीना एनीमेशन से मनीष मौर्य, अखिलेश्वर शर्मा, अभिलाष नायडू , मनीष मौर्या, सुलक्ष्णा जिल्लारे, मौमिता मित्रा अपूर्वा तिवारी, लतिका, पिनेकल डिजाइन बजरंग दल जिला उद्योग संघ के बड़ी संख्या में युवा आदि ने अपना सक्रिय योगदान दिया।

सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया जिससे की वह एक यूनिट रक्त आवश्यकता के समय प्राप्त कर सकते हैं, एरीना एनीमेशन के निदेशक तथा कार्यक्रम के संयोजक संदीप गुप्ता ने बताया कि आज के शिविर में सभी के संयुक्त प्रयास से लगभग 135 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। उन्होने बतलाया की सन 2012 से यह कैंप प्रतिवर्ष आयोजित होता है और यह इस कैंप का 13 वां वर्ष था , कोविड के 2 वर्षों में भी कैंप लगा और तभी भी बड़ी संख्या में रक्तदाता उस कैंप में भाग लिए थे और रक्तदान किए थे। उन्होने समस्त सहभागी संस्था , अपने छात्रों, टीम सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया की सभी के अथक एवं सार्थक प्रयासों से इतनी बड़ी संख्या में रक्तदाताओं के द्वारा स्वस्फूर्त रक्तदान किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 12 महिला युवतियों ने भी सहभागिता निभाई और रक्तदान किया। रेयर ब्लड ग्रुप जैसे बी नेगेटिव, ए नेगेटिव, एबी नेगेटिव भी संग्रहीत किए गए।

Related Posts

अस्पताल के लिए आवंटित भूमि पर चल रहा गैरेज-रेस्टोरेंट, मिशनरीज का लीज रिन्यूअल आवेदन निरस्त:  ऑक्सीजोन बनाने की तैयारी

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में निजी अस्पताल के लिए आवंटित सरकारी जमीन को गैरेज, रेस्टोरेंट और तिब्बती मार्केट चलाने के लिए किराए पर उठाने का मामला सामने आया है। खास बात…

Continue reading
बच्चे की जान ले ली दिमाग खाने वाले अमीबा ने, नहाते वक्त घुसा नाक से,

केरल के कोझिकोड में ब्रेन ईटिंग अमीबा से हुए इंफेक्शन (अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस) के चलते एक 14 साल के लड़के की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक मृदुल नाम का यह…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

कौन है ये ‘सत्ता-परिवर्तन का मास्टर’: किर्गिस्तान, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश… डोनाल्ड की ‘लू’ में एक-एक कर जलते जा रहे देश, बीच चुनाव में पहुँच गया था चेन्नई

कौन है ये ‘सत्ता-परिवर्तन का मास्टर’: किर्गिस्तान, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश… डोनाल्ड की ‘लू’ में एक-एक कर जलते जा रहे देश, बीच चुनाव में पहुँच गया था चेन्नई

कैसे होंगे भारत के हालात? बांग्लादेश जैसी स्थिति फिलहाल नहीं

कैसे होंगे भारत के हालात? बांग्लादेश जैसी स्थिति फिलहाल नहीं

No ReNeet: NEET 2024 नहीं होगी रद्द: सुप्रीम कोर्ट, कहा सिस्टम में कोई गड़बड़ी नहीं

No ReNeet: NEET 2024 नहीं होगी रद्द: सुप्रीम कोर्ट, कहा सिस्टम में कोई गड़बड़ी नहीं

रोटरी रॉयल बिलासपुर का छठा इंस्टालेशन (शपथ ग्रहण) संपन्न

रोटरी रॉयल बिलासपुर का छठा इंस्टालेशन (शपथ ग्रहण) संपन्न

डेटा खपत के मामले में दुनिया में सबसे बड़ी कंपनी बनी JIO

डेटा खपत के मामले में दुनिया में सबसे बड़ी कंपनी बनी JIO

पत्नी के रहते दूसरी महिला के साथ लिव इन में रहना भारी पड़ा पुलिस कांस्टेबल को, झारखंड हाईकोर्ट ने बर्खास्तगी को उचित माना

पत्नी के रहते दूसरी महिला के साथ लिव इन में रहना भारी पड़ा पुलिस कांस्टेबल को, झारखंड हाईकोर्ट ने बर्खास्तगी को उचित माना