पता नहीं बिलासपुर के भाग्य में कब सक्षम, दृढ़ और साहसी जन प्रतिनिधि मिलेंगे? बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के मोपका से राजकिशोर नगर चौक जाने वाली सड़क का बुरा हाल हो चुका है। ईश्वर जाने अब कौन सी पाइपलाइन डाली जा रही है जिसके कारण पूरी सड़क खोद दी गई है और पाइप डालने के बाद उसे सही प्रकार से बनाया नहीं गया है। बारिश के कारण अब उस जगह गड्ढे बन चुके हैं और उसमें आमजन के वाहन फंस रहे हैं। कई दुपहिया सवार इस लापरवाही का शिकार हो हताहत भी हो चुके हैं।
बिलासपुर विधानसभा में शहर के बीचों बीच राजीव प्लाजा के सामने भी प्रयोगात्मक निर्माण कार्य चल रहा है। इसके कारण वहां निर्माण सामग्री, मलबा बेतरतीब बिखरा पड़ा है। ऐसे ही हालात पूरे शहर, निगम क्षेत्र के हैं।
शायद, किसी भी जनप्रतिनिधि को शहर की चिंता सिर्फ चुनाव तक ही रहती है और जीतने के बाद जन समस्याओं से मुंह मोड़ अपने में मगन हो जाते हैं।
विपक्षी दलों को भी इन समस्याओं की कोई चिंता नहीं नहीं व वह भी सामान्य जन के लिए आवाज नहीं उठाते। शायद उन्हें मात्र अपने आकाओं की चिंता है और जब की किसी बड़े नेता का आगमन होता है तब ही वह सक्रिय होते हैं। शायद सभी किसी बड़े जनाक्रोश की प्रतीक्षा कर रहे हैं।