नीट-यूजी री-एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे की बीच आयोजित हुआ था. सेंटर्स पर परीक्षा शुरू हो गई तो दिलचस्प बात सामने आई कि कई सेंटर पर अभ्यर्थी एग्जाम देने पहुंचे ही नहीं. सेंटर पर पहुंचने के टाइम के अलावा गेट क्लोजिंग टाइम भी निकल गया, लेकिन बहुत से अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए
NEET-UG की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद नीट रिजल्ट में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1 563 कैंडिडेट्स के लिए आज यानी 23 जून को रीएम्जाम आयोजित हुआ था. पेपर समाप्त होने के बाद शाम को सामने आया है कि री-एग्जाम में सिर्फ 813 अभ्यर्थी ही शामिल हुए. सामने आए आंकड़ों की मानें तो महज 52% अभ्यर्थियों ने नीट-यूजी की पुनर्परीक्षा दी. कई सेंटर ऐसे भी रहे जहां अभ्यर्थियों की संख्या बिल्कुल ही कम रही. चंडीगढ में बने सेंटर पर दो अभ्यर्थि को परीक्षा देनी थी, लेकिन दोनों ही इस परीक्षा मभ नदारद रहे. यह परीक्षा ग्रेस मार्क पाए अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की गई थी
दोपहर 2 बजे थी परीक्षा की टाइमिंग बता दें कि नीट-यूजी री-एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे की बीच आयोजित हुआ था. सेंटर्स पर परीक्षा शुरू हो गई तो दिलचस्प बात सामने आई कि कई सेंटर पर अभ्यर्थी एग्जाम देने पहुंचे ही नहीं. सेंटर पर पहुंचने के टाइम के अलावा गेट क्लोजिंग टाइम भी निकल गया, लेकिन बहुत से अभ्यर्थी परीक्षा मेंशामिल नहीं हुए