‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा सीजन आने वाला है। मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शो का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कपिल कहते हैं कि ‘यह आखिरी एपिसोड है’। यह सुनकर पूरी टीम हक्की-बक्की रह जाती है। इसी वीडियो में पहले सीजन के एपिसोड के कुछ क्लिप्स भी हैं। सूत्रों की मानें तो दूसरे सीजन का पहला एपिसोड अगस्त महीने के अंत तक टेलीकास्ट हो सकता है।
कपिल शर्मा ने किया यह वादा
सीजन 2 को लेकर कपिल शर्मा कहते हैं, ‘शो का पहला सीजन कमाल का रहा है। इस सीजन में कई चीजें ऐसी थी, जो पहली बार हुई थीं। इस शो के लिए नेटफ्लिक्स के साथ कोलाब्रेट करना काफी बेहतरीन रहा। हम वादा करते हैं कि दर्शकों को दूसरे सीजन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कराया जाएगा।
22 जून को पहला सीजन खत्म हो जाएगा
बता दें, इसी साल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की शुरुआत हुई थी। इसका पहला एपिसोड 30 मार्च को आया था।
पहले सीजन में आमिर खान, रणबीर कपूर और उनका परिवार, अमेरिकन सिंगर एड शीरन, विक्की कौशल और उनके भाई सनी कौशल और वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की स्टारकास्ट समेत कई सेलिब्रिटी नजर आ चुके हैं। इनके अलावा क्रिकेटर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर भी शो में नजर आए थे। 22 जून को शो के पहले सीजन खत्म हो जाएगा। आखिरी एपिसोड में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे।