Dating App Fraud: दिल्ली में डेटिंग ऐप्स पर कई ऐसे गैंग एक्टिव हैं, जो रेस्तरां के साथ मिलकर, लोगों को ठग रहे हैं. लड़कियां पहले मीठी-मीठी बातों में फंसाती हैं, फिर रेस्तरां में बुलाती है और भाग जाती हैं. इसके बाद लड़के के हाथ में रेस्तरां थमा देता है, लाखों का बिल.
डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर वो डेट पर रेस्तरां बुलाएगी, फिर भाग जाएगी… और आपके हाथ आएगा लाखों का बिल…! जी, हां, अगर आप टिंडर और बंबल जैसे डेटिंग ऐप पर पार्टनर की तलाश में रहते हैं, तो सावधान जाइए. इन डेटिंग ऐप पर कई ऐसे ‘गैंग’ सक्रिय हैं, जो लोगों से लाखों रुपये ठग रहे हैं. ऐसा ही गैंग हाल ही में दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा है. दिल्ली पुलिस ने 25 साल की अफसान प्रवीन को गिरफ्तार किया है, जो रेस्तरां के साथ मिलकर ‘पुरुष मित्रों’ को ठगने का काम करती थी. रेस्तरां के मालिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की मानें तो ऐसे कई गैंग लोगों को डेटिंग ऐप्स के जरिए अपने जाल में फंसा रहे हैं, इसलिए सर्तक रहने की जरूरत है.
धमकी और लाखों की जबरन वसूली
अफसाना प्रवीन दिनभर डेटिंग ऐप पर लोगों को तलाशती थी और रात में उनको हजारों का चूना लगा देती थी. वह डेटिंग ऐप से पुरुषों के साथ फ्रेंडशिप कर कुछ चुनिंदा रेस्तरां और कैफे में पुरुषों को बुलाती थी. यहां वह खाना खाकर चली जाती थी, जिसके बाद हजारों रुपये का बिल लड़के को चुकाना पड़ता था. अगर लड़का बिल भरने में आनाकानी करता, तो उसे सीसीटीवी और पुलिस की धमकी दी जाती थी. ऐसे में लड़को का न चाहते हुए भी बिल चुकाना पड़ता था.
ऐसे सलाखों के पीछे पहुंची ‘बेवफा दिलरुबा’
लड़के को अपने साथ हुई महाठगी का अहसास तब होता था, जब अफसाना प्रवीन उसका फोन उठाना बंद कर देती थी. प्रवीन ने अलग-अलग नामों से कई डेटिंग ऐप पर फेक अकाउंट बना रखे थे. अब प्रवीन सलाखों के पीछे पहुंच गई है. प्रवीन के खिलाफ सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे शख्स ने जबरन वसूली का केस दर्ज कराया. इस शख्स की प्रवीन से टिंडर पर जान-पहचान हुई थी. इसके बाद प्रवीन ने उसे पूर्वी दिल्ली के ‘ब्लैक मिरर’ रेस्तरां में मिलने के लिए बुलाया था. दिल्ली पुलिस ने प्रवीन को मुंबई के एक शख्स के साथ ऐसी ही धोखाधड़ी करते हुए एक कैफे से गिरफ्तार किया. ज्वाइंट कमिश्नर सागर सिंह कालसी ने बताया कि ब्लैक मिरर कैफे के मालिक अक्षय पहावा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा, “इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है.”